अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में पिछले 24 घंटों में पांच नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद संक्रमित पोजीटिवों का आंकड़ा 167 पर पहुंच गया है। जिले में इस जानलेवा विषाणु से एक मौत भी हो चुकी है।
अजमेर जिले के ब्यावर गढ़ी थोरियान मोहल्ला से एक, तीन दरगाह बाजार हॉटस्पॉट क्षेत्र से तथा एक मोची मोहल्ले से सम्मलित है। ब्यावर में जहां दो प्रसुताओं की पहले ही पुष्टि हो चुकी है वहीं अजमेर के दरगाह के निकटवर्ती अंदरकोट निवासी महिला भी प्रसुता के रूप में सामने आई जिसके चलते कल उसकी बहन को भी पोजिटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल में भर्ती किया गया।
अजमेर की इस प्रसुता के राजकीय जनाना अस्पताल में बच्चे को जन्म दिए जाने के चलते संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस नवजात का भी चौदह दिन बाद कोरोना टेस्ट लिया जाएगा।
रेड जोन में चल रहे अजमेर के हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर लिए जाने के बाद चिकित्सा विभाग ने पांच कंटेनमेंट एवं बफर जोन के रूप में इन्हें चिन्हित किया है। अजमेर के दो स्थानों को मिलाकर एक के अलावा ब्यावर के सेंदरिया व खरवा, रूपनगर के अलावा किशनगढ़ उपखंड के अरांई को भी इस परिधि में रखा गया है क्योंकि इन सभी जगह से कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद ही आज अजमेर जिले का आंकड़ा 167 तक पहुंचा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर के पांचों कंटेनमेंट एवं बफर जोन में सर्वे व स्क्रीनिंग का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। एक तथ्यात्मक सत्य यह भी है कि विभाग युद्ध स्तरीय जांच का दावा कर रहा है तो दूसरी ओर 150 से ज्यादा की सैंपलिंग अजमेर में नहीं हो पा रही है जिसे तुरंत प्रभाव से बढ़ाने की जरूरत है।
यह भी पढें
लड़ाकू विमानों, युद्धपोतों और सेना के बैंड की कोरोना यौद्धाओं को सलामी
अजमेर में पांच नए केस, कोरोना संक्रमितों का आंकडा 167 पहुंचा
राजस्थान में 31 नए कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों की संख्या 2803 पहुंची