Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में 7 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, आंकडा बढकर 349 पहुंचा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में 7 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, आंकडा बढकर 349 पहुंचा

अजमेर में 7 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, आंकडा बढकर 349 पहुंचा

0
अजमेर में 7 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, आंकडा बढकर 349 पहुंचा
58 new corona cases were reported in Alwar district

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में सोमवार को सात नये कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीज उभरकर सामने आए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंची पुष्ट जानकारी के मुताबिक अजमेर शहर के चंद्रबरदाई नगर से एक, किशनगढ़ उपखंड के बांदरसिंदरी व भदून गांव से तीन, तथा ब्यावर उपखंड से तीन नए मरीज पोजीटिव आने की पुष्टि हुई है। इस तरह अजमेर जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 349 तक पहुंच गया है।

एक ओर कोरोना संक्रमित मरीज के आंकड़े में इजाफा हो रहा है तो दूसरी ओर अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को आज से कोविड फ्री कर दिया गया है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन के अनुसार आने वाले कल से अस्पताल में पूर्व की तरह सभी विभागों में मरीजों को देखा जाएगा। इनमें कोविड के अलावा वे सभी बीमारियों के विभाग शामिल होंगे जो पहले से ही यहां संचालित होते आए हैं।

अस्पताल से जुड़े आईसोलेशन वार्ड को कोविड मरीज के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया है तथा आने वाले नए मरीजों को भी अजमेर-जयपुर हाईवे स्थित कायड़ क्षेत्र के आयुर्वेद भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। इस केयर सेंटर में 182 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।