अलवर। राजस्थान में शनिवार को अलवर जिले में कोरोना के 139 नए सामने सामने आने के बाद पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 700 हो गई है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 210 संक्रमित स्वस्थ होकर घर चले गए। विभागीय जानकारी के अनुसार अलवर में अब तक सामने आए 17 हजार 948 में से 17 हजार 180 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अलवर जिले में अब तक एक लाख 87 हजार 763 व्यक्तियों की कोविड जांच रिपोर्ट आ चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक जिले के 70 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 113 कोरोना रोगी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हैं और 580 लोगों का इलाज उनके घरों में चल रहा है।
शनिवार को जारी कोविड जांच रिपोर्ट के अनुसार अलवर सिटी में 64, भिवाड़ी में 14, किशनगढ़ एवं मालाखेड़ा में 11-11,खेड़ली में 8, तिजारा में 7, राजगढ़ में 6, रामगढ़ में 5, बहरोड में 4, मुंडावर में 3, शाहजहांपुर एवं बानसूर में 2-2, थानागाजी एवं लक्ष्मणगढ़ में 1-1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।