अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना वायरस के अनियंत्रित फैलाव के चलते एक और महिला की आज मौत हो गई।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित महिला संतरा देवी (70) मुंडावर उपखंड के गांव नांगल की रहने वाली थी। गत दिनों अपनी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अलवर के राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड में उपचाराधीन थी।
सूक्ष्म जीव प्रयोगशाला परीक्षणों से बुधवार को अलवर जिले के 154 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अलवर एवं जयपुर से जारी कोविड जांच रिपोर्ट्स के अनुसार अलवर सिटी एरिया के 66, भिवाड़ी क्षेत्र के 24, बहरोड के18, मुंडावर के 13, खेड़ली एवं किशनगढ़ क्षेत्र के 8-8, तिजारा के 6, रामगढ़ के 4, थानागाजी के 2, बानसूर, राजगढ़, कोटकासिम व लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के 1-1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
विभाग के अनुसार गत सात माह में जिले में पॉजिटिव मामले बढ़ कर 14 हजार 597 हो गए हैं, जबकि इनमें से 14221 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को 141 व्यक्ति कोरोना वायरस मुक्त हुए हैं। यहां कुल एक्टिव 322 में से 12 उपचाराधीन रोगी अन्य जिलों के निवासी हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार कोरोना के संक्रमण से अब तक जिले के 55 रोगियों की मौत हुई है।