अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, तथा पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन औसतन सौ संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक अब तक अलवर जिले में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, तथा बुधवार को जिले में 174 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 21 सौ से पार हो गई है।
अलवर शहर और राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी इन दिनों कोरोना संक्रमण का हॉटस्पोर्ट एरिया बना हुआ है। बावजूद इसके इस पर निगरानी करने में भारी परेशानी हो रही है। कोविड-19 की एडवाइजरी का यहां पर किसी भी तरीके से पालना नहीं हो रही है। बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़ और मास्क नहीं लगाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।