अलवर। राजस्थान के अलवर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी।
इस संक्रामक महामारी ने अब तक अलवर जिले के 24 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। जिले में आज कोविड-19 जांच रिपोर्ट से जिले के 259 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बुधवार को शहर के मोहल्ला फूटीखेल निवासी 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति एवं कालाकुआं हाउसिंग बोर्ड निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित हुए ये दोनों शुगर पेशेंट भी थे। उपचार के लिए अलवर से जयपुर ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
अलवर जिले में 259 नए रोगी मिलने के बाद यहां दर्ज पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 3760 हो गया है। बुधवार को अलवर शहरी क्षेत्र में 72, भिवाड़ी में 66, बहरोड में 22,, तिजारा में 29, रामगढ़ में 16, लक्ष्मणगढ़ में 11, किशनगढ़ बास में सात, खेड़ली व मुंडावर में 9-9, राजगढ़ में पांच, शाहजहांपुर में चार, कोटकासिम व बानसूर में 3-3, राजगढ़ में 5, रैणी, मालाखेड़ा, थानागाजी क्षेत्र में 1-1 पॉजिटिव केस मिला है।