Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर के 46 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, महिला की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर के 46 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, महिला की मौत

अलवर के 46 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, महिला की मौत

0
अलवर के 46 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, महिला की मौत
coronavirus alwar update alwar recorded 46 fresh covid 19 positive cases
coronavirus alwar update alwar recorded 46 fresh covid 19 positive cases
coronavirus alwar update alwar recorded 46 fresh covid 19 positive cases

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में शनिवार को 46 कोरोना संक्रमित सामने आये जबकि एक संक्रमित महिला की मौत हो गयी।

सूत्रों ने आज बताया कि अलवर जिले के कठूमर उपखंड की एक किडनी रोगी महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। खेड़ली के नजदीकी गांव हनीपुर निवासी महिला ने शुक्रवार रात जयपुर के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। किडनी रोगी गर्भवती की डिलीवरी कराई गई तो बच्चा मृत मिला। उपचाराधीन महिला कोरोना संक्रमित हो चुकी थी। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अलवर जिले में मृतकों की संख्या 12 हो गई है।

शनिवार को अलवर जिले के 46 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भिवाड़ी में 29, अलवर में 13, तिजारा, थानागाजी,बानसूर व राजगढ़ क्षेत्र में 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। भिवाड़ी के तिजारा से सटे इलाके की एक युवती की नूंह (हरियाणा) में सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अलवर एवं भिवाड़ी में कोरोना स्प्रेड की नौबत आ रही है। कई आवासीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। औद्योगिक गतिविधियों के केंद्र भिवाड़ी में कई रोगियों की तो ट्रैवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं है और उनमें रोग के बाहरी लक्षण भी नहीं मिले हैं। ऐसे रोगियों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चलना चिंताजनक स्थिति का संकेत दे रहा है।