अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित महिला मौत हाे गयी जबकि पांच नये संक्रमित मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1500 के पार कर गयी है।
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से जिले में यह 15वीं मौत है। जयपुर से जारी कोविड जांच रिपोर्ट में सुबह अलवर शहरी क्षेत्र के छह व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया।
शुक्रवार तड़के लक्ष्मणगढ़ निवासी 90 वर्षीय महिला कृष्णा देवी की होम क्वॉरंटीन के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जयसमंद के नजदीकी गांव बल्लाना में मां बेटे, और मोहल्ला टोली का कुआं में 34 वर्षीय महिला के कोरोनावायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है। टोली का कुआं निवासी महिला अपने ही परिजन के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। बल्लाना गांव में गत दिनों संक्रमित हुई एक महिला के संपर्क में रहकर उसका पति एवं सास भी संक्रमित हो गयी हैं।
यूआईटी अलवर का एक जेईएन, दिवाकरी निवासी 39 वर्षीय युवक व बैंक कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ ने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी युवक रिपीट केस है। सुबह प्रकाश में आए छह में से तीन रोगी अपने संक्रमित परिजनों के संपर्क में रहकर कोरोना ग्रस्त हुए हैं। दो रोगियों ने कई परिजनों को संक्रमित किया है।