जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह करीब साढ़े छह सौ नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या लगभग 81 हजार हो गई वहीं पांच मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1048 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के सुबह 645 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 हजार 872 पहुंच गया। प्रदेश में जयपुर में दो, अजमेर, बीकानेर एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1048 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 275 पहुंच गया जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह इससे बीकानेर में 74, अजमेर में 71 एवं टोंक में मृतकों का आंकड़ा 12 पहुंच गया।
नए मामलों में सर्वाधिक 127 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए। कोटा 89, अलवर 52, जोधपुर 41, झालावाड़ 39, पाली 36, अजमेर 30, बारां एवं बीकानेर 29-29, सिरोही 28, टोंक 24, उदयपुर एवं नागौर में 21-21, डूंगरपुर 18, झंझुनूं 15, भरतपुर 13, धौलपुर 12, सवाईमाधोपुर नौ एवं राजसमंद में चार नये मामले सामने आए।
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 18 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 628 हो गई। इसी तरह अलवर में 7585, अजमेर 4138, भरतपुर 3668, भीलवाडा 2150, बीकानेर 4400, धौलपुर 2208, डूंगरपुर एवं झुंझुनूं में 1025-1015, झालावाड़ 1452, कोटा 5223, नागौर 2389, पाली 3989, राजसमंद 1137, सिरोही 1298, उदयपुर 2403, टोंक 636, बारां 546 एवं सवाईमाधोपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 495 पहुंच गई।
इसके अलावा अब तक सीकर में 2582, बाड़मेर 2219, जालोर 1354, बांसवाड़ 550, बूंदी 532, चित्तौड़गढ 836, चूरु 951, दौसा 581, गंगानगर 652, हनुमानगढ़ 412, जैसलमेर 392, करौली 594, प्रतापगढ में 467 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना मामलों में अब तक 189 मामले राज्य के बाहर के लोगों के भी शामिल हैं।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 23 लाख दो हजार 23 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 22 लाख 18 हजार 765 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 2386 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 65 हजार 309 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 515 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमितों में 9334 मामले प्रवासियों के हैं।