पटना। पटना जिले में 137 समेत बिहार में कोरोना संक्रमण के 1667 नये मामले की पुष्टि के बाद राज्य में अबतक कोविड-19 का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24967 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि बिहार में 17 जुलाई को 739 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें पटना जिले में सबसे अधिक 137 लोग शामिल हैं। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, रोहतास में 45, पश्चिम चंपारण में 43, भागलपुर में 40, सारण में 39, पश्चिम चंपारण में 34, समस्तीपुर में 29, गया में 28, बक्सर में 26 और सुपौल में संक्रमण के 21 नये मामले सामने आए हैं।
इसी तरह लखीसराय में 17, शेखपुरा और वैशाली में 14-14, सहरसा में 11, अरवल में 10, बांका, बेगूसराय, मधेपुरा और मुंगेर में नौ-नौ, भोजपुर और जहानाबाद में आठ-आठ, मधुबनी और सीवान में सात-सात, दरभंगा में छह, गोपालगंज और सीतमाढ़ी में पांच-पांच, पूर्णिया में चार, शिवहर में तीन, नवादा में दो तथा कैमूर में एक समेत 739 व्यक्ति के काेविड-19 की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। इनमें झारखंड के चाईबासा और गुमला के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया गया है।
विभाग ने बताया कि 16 जुलाई को बिहार में 928 नये पॉजिटिव मिले जिससे राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24967 हो गया है। हालांकि विभाग से 16 जुलाई के 928 संक्रमितों का जिलावार विवरण अप्राप्त है।