Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार में कोरोना के 193 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 6289 पहुंची - Sabguru News
होम Bihar बिहार में कोरोना के 193 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 6289 पहुंची

बिहार में कोरोना के 193 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 6289 पहुंची

0
बिहार में कोरोना के 193 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 6289 पहुंची

पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 193 नये मामले मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6289 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार देर शाम यहां बताया कि शिवहर जिले में 25, मधुबनी में 21, पश्चिम चंपारण में नौ, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में पांच-पांच, कैमूर और गया में चार-चार, अररिया, सुपौल, मुंगेर, सीवान और खगड़िया में तीन-तीन, किशनगंज, कटिहार, सारण और भागलपुर में दो-दो तथा रोहतास, पटना, गोपालगंज, बांका और नालंदा में एक-एक समेत 106 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिनमें चार बच्चा और सात महिलाएं शामिल हैं।

इससे पूर्व जारी शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट में बांका में कोरोना के सबसे अधिक 15 मामले पाए गए हैं। साथ ही पटना में 14, पूर्णिया में 13, भागलपुर में 12, भोजपुर और औरंगाबाद में छह-छह तथा सीतामढ़ी में पांच लोग संक्रमित हुए हैं। इसी तरह रोहतास जिले में तीन, सीवान, नवादा और किशनगंज में दो-दो तथा दरभंगा, जहानाबाद, बक्सर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मधेपुरा और किशनगंज में एक-एक समेत कुल 87 लोगों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है, जिनमें दो बच्ची, दो बच्चा और नौ महिलाएं शामिल हैं। इस तरह 193 लोगों के संक्रमण का शिकार होने से बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6289 हो गई है।

विभाग के अनुसार संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को अलग कर दिया गया है। होम क्वारंटाइन में रह रहे बाहर से आए लोगों का घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

कोरोना से अररिया जिले में 88, अरवल में 70, औरंगाबाद में 122, बांका में 168, बेगूसराय में 299, भागलपुर में 321, भोजपुर में 144, बक्सर में 154, दरभंगा में 149, पूर्वी चंपारण में 140, गया में 134, गोपालगंज में 155, जहानाबाद में 187, जमुई में 51, कैमूर में 138, कटिहार में 209, खगड़िया में 291, किशनगंज में 122, लखीसराय में 71, मधेपुरा में 141, मधुबनी में 291, मुंगेर में 268, मुजफ्फरपुर में 151, नालंदा में 144, नवादा में 175, पटना में 323, पूर्णिया में 220, रोहतास में 282, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 149, सारण में 147, शेखपुरा में 120, शिवहर में 53, सीतामढ़ी में 95, सीवान में 233, सुपौल में 172, वैशाली में 104 और पश्चिम चंपारण में 101 व्यक्ति समेत कुल 6289 लोग संक्रमित, जिनमें 4349 प्रवासी शामिल हैं।

वहीं, अररिया में 67, अरवल में 46, औरंगाबाद में 67, बांका में 95, बेगूसराय में 244, भागलपुर में 182, भोजपुर में 75, बक्सर में 113, दरभंगा में 105, पूर्वी चंपारण में 96, गया में 72, गोपालगंज में 113, जहानाबाद में 150, जमुई में 29, कैमूर में 74, कटिहार में 120, खगड़िया में 166, किशनगंज में 54, लखीसराय में 40, मधेपुरा में 71, मधुबनी में 133, मुंगेर में 151, मुजफ्फरपुर में 52, नालंदा में 115, नवादा में 119, पटना में 198, पूर्णिया में 78, रोहतास में 227, सहरसा में 60, समस्तीपुर में 69, सारण में 77, शेखपुरा में 55, शिवहर में सात, सीतामढ़ी में 63, सीवान में 68, सुपौल में 91, वैशाली में 77 और पश्चिम चंपारण में 67 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस तरह बिहार में कुल संक्रमितों में से 3686 ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामले 2461 हैं।