Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार में स्वस्थ होने की दर करीब 86 प्रतिशत हुई - Sabguru News
होम Bihar बिहार में स्वस्थ होने की दर करीब 86 प्रतिशत हुई

बिहार में स्वस्थ होने की दर करीब 86 प्रतिशत हुई

0
बिहार में स्वस्थ होने की दर करीब 86 प्रतिशत हुई
coronavirus update bihar recorded 1998 fresh covid 19 positive cases total number rises to 135850
coronavirus update bihar recorded 1998 fresh covid 19 positive cases total number rises to 135850
coronavirus update bihar recorded 1998 fresh covid 19 positive cases total number rises to 135850

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 1860 नए पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन दूसरी ओर संक्रमण से स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से 9.5 प्रतिशत अधिक 85.94 हो गई है ।

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है। आज की तिथि में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 85.94 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 9.5 प्रतिशत अधिक है।

सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2749 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक एक लाख 12 हजार 445 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में संक्रमण के 1998 नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 17728 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 105766 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 2882926 है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है। स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है। इलाज की गुणवत्ता भी बढ़ी है । उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक तक पांच लाख 60 हजार 201 योजनाओं के तहत 14 करोड़ 16 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और अनलॉक-3 के तहत जारी नए दिशा-निर्देशों के पालन में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं। इसके तहत पिछले 24 घंटे में 519 वाहन जब्त किये गये हैं और 15 लाख 89 हजार 300 रुपए की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस दौरान कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।

कुमार ने कहा कि इस तरह एक अगस्त से अब तक 72 कांड दर्ज किये गए हैं और 108 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 18077 वाहन जब्त किए गए हैं और चार करोड़ 84 लाख 11 हजार 170 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं । उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,087 लोगों से दो लाख 4350 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार एक अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले एक लाख 35 हजार 574 लोगों से 66 लाख 78 हजार 700 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं।