Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 41 हजार के पार, छह ने गंवाई जान - Sabguru News
होम Bihar बिहार में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 41 हजार के पार, छह ने गंवाई जान

बिहार में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 41 हजार के पार, छह ने गंवाई जान

0
बिहार में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 41 हजार के पार, छह ने गंवाई जान
388 corona deaths in bihar
coronavirus update bihar recorded 2192 fresh covid 19 positive cases total number rises to 41111
coronavirus update bihar recorded 2192 fresh covid 19 positive cases total number rises to 41111

पटना। बिहार में पिछले तीन दिन में कोरोना से 2192 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 41111 हो गई वहीं छह संक्रमित जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि बिहार में 26 जुलाई को कोरोना संक्रमण के 812, इससेे पूर्व 25 जुलाई को 1048 और 24 जुलाई एवं इससे पहले 332 समेत 2192 नये मामले मिलने से राज्य में कुल पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़कर 41111 हो गया है। वहीं, पिछले चौबीस घंटे में 1536 संक्रमितों के ठीक होने से राज्य में अबतक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 27844 हो गई है। इस तरह बिहार में संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर 67.73 प्रतिशत है ।

विभाग ने 26 जुलाई की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना में सबसे अधिक 223, सुपौल में 77, गया में 46, मधुबनी में 42, बेगूसराय में 38, किशनगंज में 34, दरभंगा में 33, पूर्वी चंपारण और सीवान में 23-23, बांका में 21, सीतामढ़ी में 19, औरंगाबाद और नालंदा में 18-18, नवादा में 17, जमुई, मधेपुरा, रोहतास, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में 16-16, जहानाबाद में 12, भोजपुर और बक्सर में 11-11, कैमूर में नौ, भागलपुर, गोपालगंज, मुंगेर और शेखपुरा में आठ-आठ, लखीसराय में पांच, पूर्णिया और वैशाली में चार-चार, अरवल, मुजफ्फरपुर और सारण में तीन-तीन तथा शिवहर में दो पॉजिटिव पाए गए। इनमें झारखंड के गोड्डा के एक व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में लिया गया।

बिहार में 25 जुलाई को जारी रिपोर्ट में संक्रमण के शिकार 1048 लोगों में पटना में 214, नवादा में 74, भोजपुर में 66, नालंदा में 62, पश्चिम चंपारण में 60, पूर्णिया और सारण में 54-54, रोहतास में 53, औरंगाबाद में 37, मधेपुरा में 35, गया में 28, किशनगंज में 26, बक्सर और लखीसराय में 24-24, अररिया और पूर्वी चंपारण में 23-23, भागलपुर और वैशाली में 20-20 शामिल हैं।

इसी तरह सहरसा में 19, दरभंगा और मधुबनी में 15-15, गोपालगंज और मुंगेर में 14-14, शेखपुरा में 13, अरवल में 12, खगड़िया में 10, कटिहार में सात, बांका और समस्तीपुर में छह-छह, शिवहर में पांच, बेगूसराय और जमुई में चार-चार, मुजफ्फरपुर में तीन, जहानाबाद में दो तथा सीवान और सुपौल में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।

इसी तरह 24 जुलाई एवं इससे पहले बीस जिले में 332 लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। इनमें पटना में 116, मुजफ्फरपुर में 47, पूर्णिया में 24, कैमूर में 22, कटिहार में 18, गया में 17, औरंगाबाद में 12, भागलपुर, खगड़िया और समस्तीपुर में आठ-आठ, अररिया, बक्सर, नालंदा और वैशाली में सात-सात, सारण में छह, जमुई और सीवान में पांच-पांच, गोपालगंज में चार, पश्चिम चंपारण में तीन तथा बेगूसराय में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

विभाग ने बताया कि बिहार में छह संक्रमितों की मौत से राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है। मृतकों में पटना में दो तथा बांका, भागलपुर, नालंदा और रोहतास में एक-एक शामिल हैं। हालांकि विभाग ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 37 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, भागलपुर में 25, गया में 14, रोहतास में 12, मुजफ्फरपुर, नालंदा में 11-11, दरभंगा, मुगेर, और समस्तीपुर में 10-10, पूर्वी चंपारण , पश्चिम चंपारण और सारण में नौ-नौ, बेगूसराय में आठ, भोजपुर और सीवान में सात-सात, खगड़िया, नवादा और वैशाली में पांच-पांच, अररिया, जहानाबाद, किशनगंज, पूर्णिया और सीतामढ़ी में चार-चार, औरंगाबाद, कैमूर और कटिहार, में तीन- तीन, अरवल, बक्सर, लखीसराय और मधुबनी में दो-दो तथा बांका, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर और सुपौल में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।