पटना। बिहार में पिछले दो दिन में कोरोना संक्रमण 2328 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 हो गई जबकि चार पॉजिटिव जान गंवा बैठे, वहीं 1284 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य में 28 जुलाई को कोरोना संक्रमण के 1528 नये मामले मिले, वहीं 27 जुलाई को जारी रिपोर्ट में 800 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इस तरह 2328 नये संक्रमित मिलने से राज्य में कोविड की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 45919 हो गया है। वहीं, पिछले चौबीस घंटे में 1284 संक्रमितों के ठीक होने से राज्य में अबतक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 30504 हो गई है। इस तरह बिहार में संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर 66.43 प्रतिशत है।
विभाग ने 28 जुलाई की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 219, भोजपुर में 136, रोहतास में 93, नालंदा में 79, सारण में 56, गया में 54, बक्सर में 52, भागलपुर में 51, औरंगाबाद और पूर्णिया में 49-49, पूर्वी चंपारण में 48, बेगूसराय में 47, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में 46-46, किशनगंज में 38, खगड़िया में 36, मुंगेर में 34 तथा जहानाबाद और वैशाली में 33-33 पॉजिटिव मिले हैं।