पटना। बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3536 नये मामले की पुष्टि के बाद राज्य में अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 101906 हो गया, जिनमें से एक्टिव मामले 36237 हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 14 अगस्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 439 संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद मधुबनी में 187, मुजफ्फरपुर में 166, पूर्वी चंपारण में 157, पूर्णिया में 152, कटिहार में 151, पश्चिम चंपारण में 141, बेगूसराय में 139, गया और सीतामढ़ी में 138-138, मधेपुरा में 122, सहरसा में 115 तथा सारण में 100 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
इसी तरह जहानाबाद में 89, बक्सर में 85, रोहतास में 73, अररिया में 72, नालंदा में 71, भोजपुर में 70, दरभंगा और सुपौल में 69-69, शेखपुरा में 66, सीवान में 64, औरंगाबाद में 62, मुंगेर में 56, भागलपुर में 54, वैशाली में 51, समस्तीपुर में 52, गोपालगंज में 46, खगड़िया में 45, कैमूर में 43, किशनगंज और लखीसराय में 40-40, नवादा में 38, बांका में 35, अरवल में 20, शिवहर में 12 तथा जमुई में नौ व्यक्ति कोविड-19 की चपेट में आए हैं।
विभाग ने बताया कि इनमें से झारखंड के दवेघर एवं पाकुड़, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में तथा उत्तर प्रदेश के भदोही के एक व्यक्ति की जांच भोजपुर में की गई है। इस तरह 3536 नये संक्रमित मिलने से राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 101906 हो गई जबकि इनमें से एक्टिव मामले 36237 है।