पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3741 नये मामले की पुष्टि के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90553 हो गई, जिनमें से 33049 एक्टिव मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 11 अगस्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में संक्रमण फैलने की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पाई है। 529 नये मामले मिलने के बाद यहां कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 14975 हो गई है। वहीं बेगूसराय में 254, कटिहार में 200, सहरसा में 175, पूर्वी चंपारण और मधुबनी में 169-169, मुजफ्फरपुर में 160, सारण में 148 तथा रोहतास में 140 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
पूर्णिया जिले में 124, गया में 107, वैशाली में 97, भोजपुर में 95, नालंदा में 92, पश्चिम चंपारण में 86, बक्सर में 85, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में 81-81, औरंगाबाद मेंं 77, अररिया में 71, भागलपुर में 70, जहानाबाद में 69, गोपालगंज में 61, दरभंगा में 58, सुपौल में 57, मधेपुरा में 55, सीवान में 54, मुंगेर में 52, किशनगंज और शेखपुरा में 47-47, नवादा में 45, कैमूर में 37, जमुई में 34, खगड़िया में 26, अरवल में 21, शिवहर में 19 तथा लखीसराय में 18 व्यक्ति कोविड-19 की चपेट में आए हैं।
इनमें से झारखंड के बोकारो और धनबाद जिले के एक-एक, पंजाब के चंडीगढ़ के एक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक और पश्चिम बंगाल के मालदा के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह 3741 पॉजिटिव मिलने के बाद बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90553 हो गई है।