बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर रविवार को एक कोरोना संक्रमित मौत हो गई वहीं 45 नए संक्रमित सामने आए हैं।
चिकित्सा विभाग कि सूत्रों ने बताया कि इस लिहाज से रविवार को फिर एक ही दिन में 45 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद रिपोर्ट संक्रमित आई है। अब तक बीकानेर में 492 मरीज संकमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना 19 लोगों की जान ले चुका है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ एलए गौरी के मुताबिक 50 वर्षीय बुजुर्ग खलील अहमद की मौत हो गई थी, जिसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया जो पॉजिटिव आ गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को धरणीधर मंदिर क्षेत्र से सात वर्षीय बालिका, 16 व 18 वर्षीय युवती, 36 वर्षीय महिला, रोशनीघर चौराहे से 24 वर्षीय युवक, गंगाशहर से 44 वर्षीय महिला, लूणकरनसर से सोढ़वाली गांव का 30 वर्षीय व्यक्ति एवं शनि मंदिर के पास रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टी हुई है।
इसके अलावा दाऊजी रोड, शिवबाड़ी, चौपड़ा बाड़ी से तीन, आचार्यों का चौक, सर्वोदय बस्ती से एक, नत्थूसर बास से एक, गोपेश्वर, जस्सूसर गेट, बारुपाल चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से दो, पुष्करणा स्टेडियम, ओझा भवन, राम मंदिर, आजाद नगर, स्वामी मोहल्ले से चार, एसडीपी स्कूल के पास से पांच, लक्ष्मीनाथ मंदिर से मरीज शामिल हैं।