चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर सहित अन्य क्षेत्रों में गुरूवार को कुल 18 मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने बताया कि देर रात व गुरूवार सुबह आई सेम्पल रिपोर्टों में चित्तौड़गढ़ शहर के देहली गेट निवासी एक ही परिवार के चार लोग, बलाईयों की कुई क्षेत्र से एक महिला व नई पुलिया क्षेत्र से एक कोरोना मरीज मिला जबकि उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया व पुठोली से एक एक मरीज सामने आया है। सावा स्थित आदित्य सीमेंट की आवासीय काॅलोनी से छः मरीज एवं बड़ीसादड़ी तथा बेंगू से भी एक एक मरीज होने की पुष्टि की गई है।
पुराने शहर में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और संबंधित क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई है। चिकित्सा विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सेम्पलिंग प्रारम्भ कर दी है। जिले में अब कुल 260 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं जिनमें से 43 सक्रिय हैं।