Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना रिकवरी दर 95 प्रतिशत के करीब पहुंची - Sabguru News
होम Breaking भारत में कोरोना रिकवरी दर 95 प्रतिशत के करीब पहुंची

भारत में कोरोना रिकवरी दर 95 प्रतिशत के करीब पहुंची

0
भारत में कोरोना रिकवरी दर 95 प्रतिशत के करीब पहुंची

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30,254 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामले 98.57 लाख हो गए। इस दौरान 33,136 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 93.57 लाख हो गई है तथा रिकवरी दर बढ़कर 94.93 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 3273 कम होकर 3.56 लाख रह गए हैं तथा 391 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,019 हो गया है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर कम होकर 3.62 प्रतिशत रह गई है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 5268 मरीज स्वस्थ हुए हालांकि 649 सक्रिय मामले भी यहीं बढ़े और 32 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले 60,177 और मृतकों का आंकड़े बढ़कर 2594 हो गए हैं, वहीं अभी तक छह लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 230 बढ़कर 74,638 हो गए हैं। इस दौरान 80 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,139 हो गया है। वहीं अभी तक 17.53 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1303 कम होकर 17,373 रह गयी। इस दौरान 47 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9981 हो गई है। दिल्ली में 5.78 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 339 घटकर 18,273 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,939 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.70 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले कम होकर 5078 रह गए। राज्य में अब तक कोरोना से 7052 लोगों की मौत हुई है और 8.62 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 382 घटकर 20,091 रह गए हैं तथा इस महामारी से 8056 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.35 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,208 रह गई है तथा अभी तक 11,883 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.75 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 2879 रह गए हैं और 1802 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.18 लाख से अधिक हो गई है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7630 रह गए हैं और 1493 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.68 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 23,034 रह गए हैं और 9010 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.87 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 7091 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.47 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5057 लोगों की मौत हो चुकी।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 12,947 रह गई है तथा अब तक 2.06 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3391 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 294 बढ़कर 18,640 रह गए हैं और 2.34 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3084 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 13,481 रह गए हैं तथा 4160 लोगों की मौत हुई है और 2.08 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले कम होकर 5501 रह गए हैं। राज्य में कोरोना से 1317 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.34 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2710, राजस्थान में 2528, जम्मू कश्मीर में 1793, उत्तराखंड में 1351, असम में 1000, झारखंड में 995, हिमाचल प्रदेश में 803, गोवा में 705, पुड्डुचेरी में 619, त्रिपुरा में 376, मणिपुर में 322, चंडीगढ़ में 300, मेघालय में 125, लद्दाख में 123, सिक्किम में 118, नागालैंड में 68, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर.नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।