बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इसके संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 34,512 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 723,962 लोग इससे संक्रमित हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1071 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 29 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह में बताया कि देश में कोरोना के 1071 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमेरिका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 2467 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि सबसे अधिक 140,886 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं , जहां मृतकों का आंकड़ा 10,779 पहुंच गया है जबकि 97,689 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,470 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3304 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आयी है। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7340 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,195 हो गयी है। इसके अलावा फ्रांस और ईरान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फ्रांस में अब तक 40,174 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 2,606 लोगों की मौत हो चुकी है।
ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2757 हो चुकी है जबकि 41495 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन भी है जहां अब तक 19,522 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,228 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन समेत विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नीदरलैंड में 771, बेल्जियम में 513 और स्वीट्जरलैंड में 257 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 158 लोगों की मौत हुई है जबकि 9661 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3626, यूरोपीय क्षेत्र में 21493, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 139, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2668, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 1973 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 51 लोगों की मौत हुई है।
विश्व के कई अन्य देशों में भी कोरोना के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। इंडोनेशिया में 122, पुर्तगाल में 119, ब्राजील में 114 और स्वीडन में 110, तुर्की में 108, ऑस्ट्रिया में 86, फिलीपींस में 78, कनाडा में 64, डेनमार्क में 52, के अलावा अन्य देशों में जापान में 55, इक्वाडोर में 48, इराक में 42, रोमानिया में 37, मिस्र में 36, आयरलैंड में 36, मलेशिया में 35, यूनान में 32,अलजेरिया में 29 और डोमेनिकन रिपब्लिक में 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का कहर बरपा है। वहां अब तक 1625 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इससे संक्रमित 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में अभी तक 48 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है जबकि इससे संक्रमित पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
श्रीलंका में 117 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। नेपाल में अभी तक केवल इससे संक्रमित पांच मरीजों के बारे में पता चला है जिनमें से एक को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गयी है जबकि अफगानिस्तान में 110 संक्रमितों का पता चला है।
इस वैश्विक महामारी से अभी तक पूरे विश्व में 148,870 लोगों को निजात दिलाया जा चुका है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इससे लगता है कि आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए एक करोड़ 50 लाख अमरीकी डाॅलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि गत वर्ष दिसंबर के आखिर में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले शुरू हुए थे और अब यह विश्व के अधिकांश देशों में अपने पांव पसार चुका है।