Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना के नये मरीज फिर एक हजार के पार, रिकवरी दर 89 प्रतिशत के करीब - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना के नये मरीज फिर एक हजार के पार, रिकवरी दर 89 प्रतिशत के करीब

दिल्ली में कोरोना के नये मरीज फिर एक हजार के पार, रिकवरी दर 89 प्रतिशत के करीब

0
दिल्ली में कोरोना के नये मरीज फिर एक हजार के पार, रिकवरी दर 89 प्रतिशत के करीब
coronavirus update haryana recorded 896 fresh covid 19 positive cases total number rises to 48936
coronavirus update delhi recorded 1056 fresh covid 19 positive cases total number rises to 132275
coronavirus update delhi recorded 1056 fresh covid 19 positive cases total number rises to 132275

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण मरीजों की संख्या फिर एक हजार से अधिक रही जबकि ठीक होने की संख्या में निरंतर वृद्धि से मंगलवार को रिकवरी दर करीब 89 प्रतिशत पर पहुंच गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामले 1056 रहे जबकि कल यह तेजी से घटकर 613 रह गए थे। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,275 पहुंच गयी।

सोमवार को दिल्ली में 20 जुलाई के बाद कोरोना के मामले फिर एक हजार से कम आए। बीस जुलाई को 27 मई अर्थात 54 दिन बाद पहली बार एक हजार से कम 957 मामले आए थे।

दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान 1135 मरीजों के ठीक होने से कुल 1,17,507 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके है और रिकवरी दर बढ़कर 88.83 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस दौरान 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3881 हो गयी है।

राजधानी में सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी और घटकर 10,887 रह गई। इसमें से 6219 होम आइलोशन में और 2775 अस्पतालों में भर्ती हैं। शेष का अन्य कोविड केंद्रों पर उपचार चल रहा है।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 9,76,827 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में साढ़े 18 हजार से अधिक जांच की गई। कुल 18,544 में से आरटीपीसीआर जांच 4843 और रैपिड एंटीजेन जांच 13701 थीं। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 51,411 पहुंच गया है।

दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15,408 है जिसमें से 2775 भरे हुए हैं और 12,633 खाली हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 716 से घटकर 715 रह गई।