नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट बनी रही।
इस सप्ताह के शुरु में नये मामले एक हजार से कम रहने से रिकवरी दर में सुधार के साथ ही सक्रिय मामले भी घटकर 10 हजार से नीचे आ गए थे,किंतु अब यह फिर बढ़कर इससे ऊपर निकल गए।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1192 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,723 पर पहुंच गई। इस दौरान 1108 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,28,232 हो गया।
देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी वाले राज्यों में शामिल है। फिलहाल दिल्ली का रिकवरी दर 89.84 प्रतिशत है।
इससे पहले चार अगस्त को केवल 674 नये मामले सामने आये थे जबकि तीन अगस्त को भी एक हजार से कम 805 ही थे। छह अगस्त को नये मामले 1299 और ठीक होने वाले 1008 थे।
दिल्ली में आज कोराेना वायरस संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,059 पहुंच गयी।
राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज 11 बढ़कर 477 हो गई ।
दिल्ली में सक्रिय मामले गत दिवस के 10348 से बढ़कर आज 10,409 हो गये। कुल सक्रिय मामलों में से 5367 होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों के 13,571 बेड में से 10,502 खाली हैं जबकि 3069 पर मरीजों का उपचार चल रहा है।
पिछले 24 घंटों में 23,385 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई। दिल्ली में कुल जांच 11,43,703 हो चुकी है। दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 60 हजार से ऊपर 60,194 हो गया है।