नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को लेकर उस समय चिंता की लहर दौर गयी जब इस वायरस से संक्रमण के 1299 नये मामले सामने आये और केवल 1,008 मरीज संक्रमण से मुक्ति पाने में कामयाब रहे।
इससे पहले मंगलवार को केवल 674 नये मामले सामने आये थे जबकि सोमवार को भी एक हजार से कम 805 नये मामले सामने आये थे। लंबे अंतराल के बाद संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या नये मामलों की तुलना में कम रही है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,299 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 1,41,531 तक पहुंच गया। इसी अवधि में 1,008 लोग इस वायरस के संक्रमण से निजात पाने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,124 हो गयी है।
कोराेना वायरस के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,059 तक पहुंच गयी है।
बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कुल मरीजों में से 89.82 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बुधवार को रिकवरी दर 89.93 प्रतिशत जा पहुंची थी। इस प्रकार रिकवरी दर में आंशिक कमी दर्ज की गयी जो चिंता का विषय है।
राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में 15 की कमी आई है और यह अब घटकर 466 रह गई है। मंगलवार को यह संख्या 481 तक पहुंच गयी थी।
राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 10,348 हो गये हैं जो बुधवार को 10,072 रह गये थे। इनमें से 5244 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों के 13,571 बेड में से 10,547 खाली हैं।
पिछले 24 घंटों में 20,436 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई। दिल्ली में कुल जांच अब करीब 11,20,308 हो चुकी है। दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 58,964 है।