नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1349 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 1.25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 84 फीसदी से अधिक हो गयी है।
सोमवार को 954 नये मामले सामने आने से 27 मई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम आई है। लेकिन इसमें फिर से बढ़ाेत्तरी के अलावा नये मामलों की तुलना मेें स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होना भी चिंता का विषय बना हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,918 अर्थात 84.78 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। मंगलवार को 1200 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,118 यानी 84.82 फीसदी हो गयी है।
राजधानी में 27 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3690 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर 3.47 प्रतिशत हो गई है। राजधानी में फिलहाल 15,288 सक्रिय मामले हैं जो सोमवार को 15,166 थे।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 8,51,311 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20,852 मामलों की जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5651 और रैपिड एंटीजेन जांच 15,201 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 40 हजार को पार कर 44,805 हो गया है।
दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15,475 हैं जिसमें से 3517 भरे हुए हैं और 11,958 खाली हैं।
होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या भी घटकर 8126 रह गई। दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या सात घटकर 689 रह गई है।