नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है और लगातार सातवें दिन मंगलवार को भी नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही।
राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1.16 लाख के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी से अधिक हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले 1606 रहे जबकि 1924 ने वायरस को शिकस्त दी।
दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हालांकि 115346 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 93236 अर्थात 80.83 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटों में 35 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3446 पहुंच गयी।
इस दौरान राहत देने वाली बात यह रही कि निषिद्ध जोनों की संख्या एक घटकर 657 रह गई। सात जुलाई को नये मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा 2.67 लाख से भी अधिक है।
दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी आज 19017 से घटकर 18644 रह गई। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 713908 पर पहुंच गया। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 37574 हो गया है।