नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस को मात देने वालों के आंकड़े में निरंतर इजाफा होने से जहां राहत है वहीं गुरुवार को मृतकों की संख्या फिर बढ़ना चिंता बढ़ाने वाला रहा ।
आज लगातार नौंवे दिन नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। पिछले 24 घंटों में 58 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3545 पर पहुंच गयी। पिछले कई दिन से मृतकों की संख्या 50 से कम रही थी।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले 1652 रहे ,जबकि 1994 ने वायरस को शिकस्त दी।
केंद्रीय गृहमंत्री के 15 जून को दिल्ली की स्थिति काबू से बाहर होने पर कमान संभालने और तबाड़तोड़ कदम उठाने के बाद राजधानी में वायरस काबू करने में बड़ी सफलता मिली।
दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकडा हालांकि एक लाख 18 हजार 645 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1994 बढ़कर कुल 97693 अर्थात 82.34 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे।
पिछले 24 घंटों में 58 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3545 पर पहुंच गयी। पिछले कई दिन से मृतकों की संख्या 50 से कम रही थी। इस दौरान निषिद्ध जोनों की संख्या एक कम हुई और 658 रही।
सात जुलाई को नये मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा दो लाख से भी अधिक है।
दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी कल के 17807 से घटकर 17407 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,56,66 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20225 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5896 और रैपिड एंटीजेन जांच 14329 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 39824 है।
दिल्ली सरकार के कुल कोरोना बेड की संख्या 15364 हैं जिसमें से 3819 पर मरीज हैं जबकि 11545 खाली हैं। होम आइशोलेशन में 9652 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।