Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी से नीचे - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी से नीचे

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी से नीचे

0
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी से नीचे
coronavirus update delhi recorded 1693 fresh covid 19 positive cases total number rises to 165764
coronavirus update delhi recorded 1693 fresh covid 19 positive cases total number rises to 165764

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है और नये मामलों तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या घटने से बुधवार को रिकवरी दर 90 प्रतिशत से नीचे आ गई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ मामलों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि से.सक्रिय मामले भी बारह हजार से ऊपर निकल गए।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1693 नये मामले सामने आये जबकि 1,154 मरीज स्वस्थ हुए। राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर एक लाख 65 हजार 764 पर पहुंच गया। इस दौरान कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,48,897 हो गया।

देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है लेकिन चिंता की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या नये मरीजों की तुलना में कम रहने से आज रिकवरी दर में कल के 90.04 प्रतिशत से घटकर 90 से नीचे 89.82 फीसदी रह गई।

राजधानी में कोराेना वायरस संक्रमण से आज 17 और मरीजों की जान चली गयी इसे मिलाकर यह जानलेवा वायरस से अब तक 4,347 लोगों को लील चुका है।

कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक और खतरे की घंटी है निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में तेजी से उछाल। आज ऐसे क्षेत्रों की संख्या 654 से बढ़कर 716 पर पहुंच गई।

सक्रिय मामलों में आज 522 की वृद्धि भी चिंता बढ़ाने वाला है। राजधानी में सक्रिय मामले गत दिवस 11998 से बढ़कर 12520 पर पहुंच गये।

पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच संख्या 19816 रही। कुल जांच 1482661 हो गई। प्रति दस लाख पर यह 78034 है।

होम आइशोलेशन में 6208 और अस्पतालों में 3682 तथा शेष अन्य कोविड केंद्रों में हैं। अस्पतालों में कुल बेड 14130 हैं जिसमें से 10448 खाली हैं।

इसबीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामलों में फिर इजाफे को देखते हुए कहा है कि कोरोना टेस्ट की संख्या डबल कर 40 हज़ार टेस्ट रोजाना करेंगे।