नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है और नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या घटने से गुरुवार को रिकवरी दर 90 प्रतिशत से और नीचे आ गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ मामलों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि से सक्रिय मामले भी 13 हजार से ऊपर निकल गए।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,840 नये मामले सामने आये जबकि 1,130 मरीज स्वस्थ हुए। राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर एक लाख 67 हजार 604 पहुंच गया। इस दौरान कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार 1,50,027 हो गया।
देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है लेकिन चिंता की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या नये मरीजों की तुलना में कम रहने से आज रिकवरी दर में कल के 89.82 फीसदी से नीचे 89.51 प्रतिशत रह गई।
राजधानी में कोराेना वायरस संक्रमण से आज 22 और मरीजों की जान चली गयी इसे मिलाकर यह जानलेवा वायरस से अब तक 4,369 लोगों को लील चुका है।
कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में तेजी से उछाल एक और खतरे की घंटी है। आज ऐसे क्षेत्रों की संख्या 18 बढ़कर 734 पहुंच गयी जो बुधवार को 716 थी।
सक्रिय मामलों में आज 688 की वृद्धि भी चिंता बढ़ाने वाला है। राजधानी में सक्रिय मामले गत दिवस के 12520 से बढ़कर 13,208 पर पहुंच गये।
पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच संख्या 21,061 रही और अब तक कुल जांच 15 लाख के पार हो गई तथा प्रति दस लाख पर यह आंकड़ा 79143 है।
होम आइसोलेशन में 6596 और अस्पतालों में 3814 तथा शेष अन्य कोविड केंद्रों में हैं। अस्पतालों में कुल बेड 14135 हैं जिसमें से 10321 खाली हैं।