नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण का पिछले 24 घंटों में एक बार फिर रौद्र रुप नजर आया और रिकॉर्ड 2225 नए मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41 हजार को पार कर गया जबकि 56 और मरीजों के दम तोड़ देने से मृतक संख्या 1327 पर पहुंच गई। दिल्ली में रविवार को लगातार तीसरे दिन नए संक्रमित दो हजार से अधिक मामले सामने आए।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी संक्रमण के आंकडों में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में 2225 नए मामले आए और कुल मरीजों की संख्या 41 हजार 182 पर पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार को रिकार्ड 2137 मामलों आए थे। पिछले 24 घंटों में 56 और मरीजों की मौत से कुल मृतक 1327 हो गए।
दिल्ली के लिये आज लगातार दूसरे दिन राहत की बात यह रही कि 878 मरीज संक्रमण से जंग जीते और अब तक 15824 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। शनिवार को रिकार्ड 1547 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे। फिलहाल राजधानी में 24,032 मामले सक्रिय हैं।
दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल 20793 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 2,90,592 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 242 है।
दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5137 हैं। आईसीयू में 695 और 182 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। आज अस्पतालों में 598 नए मरीज दाखिल हुए और 362 को छुट्टी मिली।