नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी में बुधवार एक बार फिर नये मामले बढ़ने से चिंता बढ़ी जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होने से राहत दिखाई दी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2442 नये मामलों से कुल संक्रमित 89802 हो गए। गत दिवस मामले 2199 थे।
राहत की बात यह है कि इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 28 घटकर 412 रह गई। कोरोना से इस दौरान 61 और मरीजों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 2803 हो गई। दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
पिछले 24 घंटों 1664 मरीज ठीक भी हुए और 59992 संक्रमित कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या 26270 से बढ़कर 27007 हो गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 551708 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 19956 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 10043 और रैपिड एंटीजेन जांच 9913 थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 29037 हो गया।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15242 हैं जिसमें से 5892 पर मरीज हैं जबकि 9350 खाली हैं। होम आइशोलेशन में 16703 मरीज हैं।