Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना ने और डराया, 2973 नए मामले, 25 की मौत - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना ने और डराया, 2973 नए मामले, 25 की मौत

दिल्ली में कोरोना ने और डराया, 2973 नए मामले, 25 की मौत

0
दिल्ली में कोरोना ने और डराया, 2973 नए मामले, 25 की मौत

coronavirus update

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना एक बार फिर भयावह रुप लेने लगा है और शनिवार को पिछले 24 घंटों में 2973 नए मामले के साथ ही 25 मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली में शुक्रवार को 68 दिन बाद सर्वाधिक 2914 नए मामले आए थे। राजधानी में दो जून को दो माह के अंतराल के बाद वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे और पिछले चार दिनों से इनमें बड़ा उछाल जारी है।

राजधानी में आज नये मामले बढ़ने के साथ ही गत दिवस की तुलना में मृतकों की संख्या करीब दुगनी होने और निषिद्ध क्षेत्रों की गिनती में 27 का इजाफा होना भी डराने वाला है। शनिवार के आंकड़ो में निषिध्द क्षेत्रों की संख्या भी 949 से बढ़कर 976 पर पहुंच गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में 2973 नए मामले सामने आए और राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,88,193 पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 13 से बढ़कर 25 हो गई। इसे मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 4538 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 1920 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,63,785 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 38 हजार से अधिक रिकार्ड 38,895 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति दस लाख पर 91,814 जांच हुई है। अब तक कुल 17,44,446 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1053 की छलांग लगाकर 19 हज़ार के पार 19,870 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइशोलेशन में 10,514 हैं।

आज 1920 मरीज ही ठीक हुए। नये मामलों की तुलना में तंदरूस्त होने वालों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर कल के 87.39 फीसदी से घटकर आज 87.03 रह गई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही कहा था कि दिल्ली में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और अधिक जांच से नए मामले बढ़े हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार का प्रयास है कि कोरोना के कारण मृत्यु नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कल मौत मृतकों की कम संख्या 13 का जिक्र विशेष रुप से किया था किंतु आज यह करीब दुगनी हो गई।