नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण का पिछले 24 घंटों प्रकोप जारी रहा और तीन हजार नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार को पार कर गया। इस दौरान 63 और मरीजों की मौत हुई।
कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है। पहले तमिलनाडु दूसरे नंबर पर था।
दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार तीन हजार नये मामल़ों से कुल संक्रमित 59 हजार 747 हो गए हैं। मृतकों की संख्या 63 बढ़कर 2176 पहुंच गई है। तमिलनाडु में कुल मामले 59377 और मृतक 2532 हैं।
दिल्ली में आज 1719 मरीज संक्रमण से जंग जीते और अब तक 33013 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या 24558 रही।
दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल 12107 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 370014 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 18105 कोरोना जांच हुई।
दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर 19474 जांच का औसत है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 261 है। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स हैं 12651 हैं जिसमें से 6054 पर मरीज हैं जबकि 6597 खाली हैं।