नई दिल्ली। राजधानी में पिछले पांच दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के 4000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन सोमवार को इनमें गिरावट दर्ज की गई और आज 3229 मामले ही सामने आए।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकडों में 3,229 नये मरीजों से कुल संक्रमितों की संख्या 2,21,533 पर पहुंच गई। इस दौरान 3,374 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 1,88,122 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,770 हो गयी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 44,884 जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 7.19 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 21,84,316 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत 1,14,964 है। दिल्ली कुल जांच में पाजिटिव दर 10.14 प्रतिशत पाई जा रही है।
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,641 हो गई है। इसमें से होम आइसोलेशन में 16,568 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 2.15 प्रतिशत है।
संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1517 हो गई है।