नई दिल्ली। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 4,308 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात 2.05 लाख को पार कर गयी लेकिन इसके साथ ही चिंता की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी निरंतर घटती ही जा रही है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चार हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,05,482 पहुंच गई है।
इस दौरान 2,637 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक पौने दो लाख से अधिक कुल 1,75,400 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,666 हो गयी है।
इससे पहले दिल्ली में बुधवार को सर्वाधिक 4,039 मामले एवं मंगलवार को 3609 नये मामले सामने आये थे। राजधानी में दो माह के अंतराल के बाद दो सितंबर को वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे और पिछले एक सप्ताह से इनमें बड़ा उछाल जारी है।
राजधानी में आज नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की गिनती में भी इजाफा हुआ है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,226 से बढ़कर 1,272 पर पहुंच गई।
इसी अवधि में रिकाॅर्ड 58 हजार से अधिक 58,340 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर 1,03,269 जांच हुई है। अब तक 19.62 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1,643 बढ़कर 25,416 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 13,518 हैं।
स्वस्थ मरीजों की तुलना में नये मामलों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर कल के 85.87 फीसदी से घटकर आज 85.36 प्रतिशत रह गई।