नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा और पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस (कोविड-19) के लगातार चौथे दिन 4000 से अधिक मामले आए। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1380 के पार हो गई।
दिल्ली में गुरुवार को आये आंकड़ो में रिकॉर्ड 4,308 नये मामले सामने आये थे। शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में नये मामले तो 42 घटे लेकिन मामले 4266 सामने आये।
चिंता की एक और बात यह है कि इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 54 और बढ़कर 1383 हो गई है।
उधर नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रहने से ठीक होने की दर भी बराबर घट रही है। रिकवरी दर कल के 84.93 फीसदी से घटकर आज 84.68 प्रतिशत रह गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकडों में 4,321 नये मरीजों से कुल संक्रमितों की संख्या 2,14,069 पर पहुंच गई। इस दौरान 3,141 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 1,81,295 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,715 हो गयी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 60,076 जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 7.19 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 20,82,776 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत 1,09,619 है। दिल्ली का कुल जांच में पाजिटिव दर 10.28 प्रतिशत है।
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1,152 बढ़कर 28,059 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 15371 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 2.20 प्रतिशत है।