नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के केवल 787 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1.54 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक सुधार के साथ फिर से 90 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की कुल संख्या 1,53,367 पर पहुंच गई। इस दौरान 740 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,38,301 हो गया। रविवार को कोरोना के केवल 652 नये मामले सामने आये थे जबकि 1,310 मरीज स्वस्थ हुए थे।
देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है और राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज करते हुए आज यह फिर से 90 फीसदी के पार रही। दिल्ली की रिकवरी दर आज 90.17 फीसदी रही जो रविवार को 90.15 प्रतिशत रही थी।
दिल्ली में कोराेना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आज 18 रही और राजधानी में यह जानलेवा वायरस अब तक 4,214 की जान ले चुका है। सक्रिय मामलों में 600 से अधिक की कमी भी आज एक और राहत की बात रही। दिल्ली में सक्रिय मामले गत दिवस के 10,823 से 29 बढ़कर आज 10,852 रह गये। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज आठ बढ़कर 557 हो गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,988 कोरोना जांच की गई। राजधानी में कोराेना के 13,17,108 नमूनों की अब तक जांच हो चुकी हैं और 10 लाख की आबादी पर जांच का औसत 69 हजार से अधिक 69,321 हो गया है।