Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना के नये मामले सोमवार को एक हजार से कम - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना के नये मामले सोमवार को एक हजार से कम

दिल्ली में कोरोना के नये मामले सोमवार को एक हजार से कम

0
दिल्ली में कोरोना के नये मामले सोमवार को एक हजार से कम
coronavirus update delhi recorded 805 fresh covid 19 positive cases total number rises to 138482
coronavirus update delhi recorded 805 fresh covid 19 positive cases total number rises to 138482
coronavirus update delhi recorded 805 fresh covid 19 positive cases total number rises to 138482

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सोमवार को उस समय कुछ राहत मिलती हुई नजर आयी जब इस वायरस से संक्रमित 805 ही नये मामले सामने आये।

सोमवार को 805 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 138,482 तक पहुंच गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 805 नये मामलों की पुष्टि हुई और संक्रमितों का आंकड़ा 138,482 तक पहुंच गया। इसी अवधि में 937 लोग इस वायरस के संक्रमण से निजात पा चुके हैं और उन्हें अस्पातल से छुट्टी मिल चुकी है। कोराेना वायरस के संक्रमण से 17 और लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4021 तक पहुंच गयी है।

बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कुल मरीजों में से 89.73 प्रतिशत अर्थात 1,24,254 ठीक हो चुके हैं। आज कोरोना वायरस को 937 मरीजों ने शिकस्त दी। राज्य में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 496 रह गयी है। राजधानी में सक्रिय मामले 10,207 हैं जिनमें से 5557 होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों के 13,578 बेड में 10,605 खाली हैं।

पिछले 24 घंटों में 10,133 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई। दिल्ली में कुल जांच 10,73,802 हो चुकी है। दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 56,515 है।