Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 425 नये मामले - Sabguru News
होम Breaking दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 425 नये मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 425 नये मामले

0
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 425 नये मामले
5.37 lakh deaths and 1.15 crore infected with corona in world
coronavirus update delhi records 425 fresh covid 19 positive cases tally rises to 8895
coronavirus update delhi records 425 fresh covid 19 positive cases tally rises to 8895

नई दिल्ली। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 425 मामले आये जिससे संक्रमितों संख्या 8895 पर पहुंच गई। मृतकों की संख्या 123 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार 425 नये मामलों के साथ कुल संख्या 8895 पर पहुंच गई। इससे मरने वाले 123 बताये गये हैं। पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या का हालांकि खुलासा नहीं किया गया है जबकि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना मृतक 115 थे। फिलहाल यहां 5254 लोग संक्रमित हैं। इस दौरान 473 मरीज ठीक हुए और अब तक 3518 स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित 50 वर्ष से कम आयु के 6219 हैं और इस वर्ग में 26 लोगों की इससे मौत हुई है। गुरुवार को इस वर्ग में मृतकों की संख्या 22 थी। पचास वर्ष से अधिक और 59 वर्ष आयु वर्ग में 1363 मरीज और 35 मृतक हैं। गत दिवस मृतकों की संख्या 34 थी। साठ वर्ष से अधिक उम्र के 1364 संक्रमित और 62 मृतक हैं। गुरुवार को मृतक संख्या 59 मृतक थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन गुरुवार की तुलना में यह आठ अधिक है।

कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या को लेकर केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर रहे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि अबकोरोना के कारण हुई मौतों की परिभाषा ही बदल दी गई है।

मिश्रा ने कहा कि अब सरकार ने बुजुर्ग, दिल और मधुमेह के मरीजों को कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद कोरोना की मौत से अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कितने लोग मौत के समय कोरोना पॉजिटिव थे ये डाटा नहीं बताया जाएगा।

यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम