नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप लगातार भयावह होता जा रहा है पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 438 मामले आए और कुल संख्या 9000 को पार कर गई। इस दौरान छह संक्रमितों की मौत से मृतकों की संख्या 129 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार 438 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 9333 पर पहुंच गई। इस दौरान छह मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 129 हो गई। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5278 हैं। इस दौरान 408 मरीज ठीक हुए और अब तक 3936 स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित 50 वर्ष से कम आयु के 6550 हैं पिछले 24 घंटों में इस वर्ग में सबसे ज्यादा 331मरीज बढ़े । इस वर्ग में 27 की मौत हुई है। पचास वर्ष से अधिक और 59 वर्ष आयु वर्ग में 1416 मरीज और 35 मृतक हैं। साठ वर्ष से अधिक उम्र के 1367 संक्रमित और 67 मृतक हैं। पिछले 25 घंटों में इस वर्ग में पांच मरीजों की मृत्यु हुई। दिल्ली में संक्रमितों में मृतकों का प्रतिशत 1.38 है। राजधानी में 155 कोरोना मरीज आईसीयू और 26 वेंटिलेटर पर हैं।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा