नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप पिछले 24 घंटों में और भयावह हुआ और रिकॉर्ड 500 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या साढे दस हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या छह बढकर 166 पर पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार 500 नये मामलों के साथ कुल संख्या 10554 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है। इस दौरान छह मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 166 हो गई। सोमवार को 12 और रविवार को 19 मरीजों की मौत हुई थी।
राजधानी में सोमवार से लाकडाउन के चौथे चरण की शुरूआत हुई है और इसमें रियायतें दिये जाने से बाजार खुल गए हैं किंतु जगह-जगह छूट शर्तों के उल्लंघन की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह चौकाने वाली हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5638 हैं।
इस दौरान 265 मरीज ठीक हुए और अब तक 4750 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में संक्रमितों में सर्वाधिक संख्या 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में 7429 है और मृतक 34 हैं। पिछले 24 घंटों में इस वर्ग में 373 नये मामले जुड़े जबकि एक और मरीज की मृत्यु हुई। पचास से 59 वर्ष उम्र के मरीज 1623 और मृतक 45 हैं। इस वर्ग के 79 नये मामले आए ।
सबसे कम संक्रमित 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 1502 हैं जबकि मृतक सर्वाधिक 87 हैं। पिछले 24 घंटों में इह श्रेणी में सबसे कम संक्रमित 48 आए जबकि सबसे ज्यादा पांच मौंते हुईं। इस श्रेणी में मृतक सर्वाधिक 82 है।
संक्रमितों में मृतकों का प्रतिशत गत दिवस के 1.59 प्रतिशत से घटकर 1.57 प्रतिशत रह गया है।
राजधानी में सक्रिय मामलों में 158 गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) और 16 वेंटिलेटर पर हैं।