नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर पिछले 24 घंटों में और भयावह हो गया और रिकॉर्ड 534 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 11 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या दस बढकर 176 पर पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार 534 नये मामलों के साथ कुल संख्या 11088 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की यह संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है। कल 500 मामले आए थे।
इस प्रकार दिल्ली में गत दो दिन में संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले आए। इस दौरान दस मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 176 हो गई।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5720 हैं। इस दौरान 442 मरीज ठीक हुए और अब तक 5192 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में संक्रमितों में सर्वाधिक संख्या 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में 7813 है और मृतक 37 हैं। पिछले 24 घंटों में इस वर्ग में 384 नये मामले आये और तीन मरीजों की मृत्यु हुई। कल 373 मामले जुड़े थे। पचास से 59 वर्ष उम्र के मरीज 1703 और मृतक 47 हैं। इस वर्ग के 79 नये मामले आए जबकि दो और मरीजों की मौत हुई।
सबसे कम संक्रमित 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 1571 हैं जबकि मृतक सर्वाधिक 92 हैं। पिछले 24 घंटों में इस श्रेणी में सबसे कम संक्रमित 69 आए जबकि सबसे ज्यादा पांच मौंते हुईं।
संक्रमितों में मृतकों का प्रतिशत 1.59 फीसदी है।