Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 के पार - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 के पार

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 के पार

0
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 के पार
coronavirus update bihar recorded 128 fresh covid 19 positive cases total number rises to 5583

नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप पिछले 24 घंटों में और भयावह हो गया तथा 635 नए मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई जबकि इस दौरान रिकार्ड 15 मरीजों की मौत से मरने वाले 276 हो गए।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार में 635 नये मामलों से कुल 14 हजार 53 संक्रमित हो गए। इस दौरान 15 मरीजों की मौत से संक्रमण मृतकों की संख्या 276 हो गई।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के रिकार्ड 660 मामले आए थे। रविवार को रिकार्ड 30 मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 7006 हैं। इस दौरान 231 मरीज ठीक हुए और अब तक 6771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना के लिए बनाए गए विशेष कोविड अस्पतालों में 2053 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 187 गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और 29 वेंटिलेटर पर हैं।

सबसे अधिक संक्रमित 560 लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती हैं जिसमें 23 आईसीयू में हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली और झज्जर में कुल 527 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इनमें 18 आईसीयू और आठ वेंटिलेटर पर हैं।