Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात में पांच और की मौत, मृतकों की कुल संख्या बढकर 95 - Sabguru News
होम Breaking गुजरात में पांच और की मौत, मृतकों की कुल संख्या बढकर 95

गुजरात में पांच और की मौत, मृतकों की कुल संख्या बढकर 95

0
गुजरात में पांच और की मौत, मृतकों की कुल संख्या बढकर 95
coronavirus update haryana recorded 69 fresh covid 19 positive cases total number rises to 1790

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 12 घंटे मेंं कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई तथा इसके 94 नए मामले आए हैं। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 95 हो गई है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 2272 पर पहुंच गया।

पिछले 12 घंटे में पांच और लोगों (अहमदाबाद में चार तथा भरूच में एक) को अस्पतालों से छुट्टी मिलने से राज्य में ऐसे लोगों की कुल संख्या 144 लोगों हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बुधवार को बताया कि मृतकों में अहमदाबाद के चार और वलसाड का एक पुरूष शामिल हैं। इनमें से दो को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

नये 94 मामलों में 31 महिलाएं और 63 पुरुष हैं। अहमदाबाद के 61 में से ज्यादातर संक्रमित हॉटस्पॉट इलाकों के हैं। सूरत में 17, वडोदरा में आठ, अरवल्ली पांच, बोटाद दो और राजकोट एक नए मामले आए है।

रवि ने बताया कि अहमदाबाद में अब तक कुल सर्वाधिक 1434, सूरत में 364, वडोदरा में 207, राजकोट 41, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरूच में 24, गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा 12, पंचमहाल में 11, बनासकांठा 15, अरवल्ली 17, बोटाद नौ, छोटाउदेपुर और महेसाणा में सात-सात, कच्छ में छह, दाहोद में चार, वलसाड, खेडा, गिर-सोमनाथ, महीसागर,साबरकांठा और पोरबंदर में तीन-तीन, नवसारी, तापी, जामनगर और मोरबी में एक-एक मामले सामने आये हैं। राज्य के 33 में से अब तक 28 जिले कोरोना प्रभावित हैं।

अब सक्रिय 2033 मामलों में से 13 जीवन रक्षक प्रणाली (वेन्टिलेटर) पर हैं और शेष 2020 लोगों की हालत स्थिर बताई गई है। अस्पतालों में भर्ती लोगों में से अब तक अहमदाबाद में 56, भावनगर में 16, गांधीनगर, सूरत और पाटण में 11-11, राजकोट में 12, वडोदरा में आठ, आणंद में चार, भरूच और पोरबंदर में तीन, महेसाणा, गिर-सोमनाथ और साबरकांठा में दो-दो, बनासकांठा, छोटाउदेपुर और कच्छ में एक-एक, कुल 144 लोगों को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में 32 हजार 317 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। उसमें से 28 हजार 591 लोग घरों में, 3426 लोग सरकारी जगहों पर और 300 लोगों को निजी तौर पर क्वारंटीन में रखा गया है। अब तक कुल 38,059 लोगों के नमूनों के परीक्षण किए गए हैं और पिछले 24 घंटे में 2516 लोगों की जांच की गई।

एहतियाती तौर पर अहमदाबाद, सूरत और राजकोट शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 19 मार्च को पहली बार कोरोना वायरस के दो मामलों की राजकोट तथा सूरत में पुष्टि हुई थी। पहली मौत 22 मार्च को सूरत में दर्ज की गई थी।

प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके साथ मुलाकात करने वाले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी यहां अपने आवास में स्वत: क्वारंटाइन में हैं। हालांकि वह सूचना प्राद्यौगिकी तकनीक की मदद से सरकारी कामकाज में शिरकत कर रहे हैं।