अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सोमवार को दरगाह क्षेत्र से जुड़े चार और लोग कोरोना संक्रमित पोजीटिव पाए गए। इनमें तीन लाखनकोटड़ी क्षेत्र से तथा एक मुस्लिम मोची मोहल्ला क्षेत्र से है जिनकी रिपोर्ट आज शाम पोजिटिव पाई गई। इनमें तीन महिलाएं एवं एक पुरुष है। इस तरह अब अजमेर में पोजिटिव मरीजो की संख्या कुल 172 तक पहुंच गई है।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से जारी मीडिया ब्रीफिंग में उक्त संख्या नहीं जोड़ी गई है और वह 169 को अंकित कर रहा है लेकिन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह की ओर से जारी इस विज्ञप्ति में एक कोरोना मरीज के मृत्यु होने के भी समाचार है।
मरीज के प्रति बताया गया है कि वह कोरोना पोजिटिव के साथ पैर में गैंगरीन तथा सैप्टीसीमिया बीमारी से ग्रस्त था। एक अन्य सूत्र के अनुसार इस मरीज का पुष्कर रोड स्थित श्मशान घाट पर शासकीय व्यवस्था के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस तरह अजमेर में भी कोरोना पोजिटिव मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3061 पहुंची, छह की मौत
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 172 पहुंची
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के जाने का किराया खर्च उठाएगी राज्य सरकार : गहलोत
श्रमिक स्पेशल के यात्रियों से किराया वसूली कहीं काेई साजिश तो नहीं : रेलवे
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हुयी, 165 की मौत, 856 स्वस्थ हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब,1389 की मौत
गुजरात में 29 और मरे, 376 नये मामले, कुल संख्या 5800 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि