अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती संक्रमित पोजिटिवों में से अब तक कुल तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार दो अजमेर मूल के मुस्लिम मोची मोहल्ला तथा होलीदड़ा क्षेत्र से जुड़े हैं जबकि तीसरा मरीज दूदू के खाजूपुरा गांव का होने के कारण उसे अजमेर के रिकॉर्ड पर नहीं रखा गया है। इस तरह अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि अस्पताल के रिकॉर्ड में केवल दो मौत को ही दर्शाया गया है।
गुरूवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजमेर जिले में कुल 182 पोजिटिव मरीज सामने है। इनमें से करीब 100 दरगाह थाना क्षेत्र के है मुस्लिम मोची मोहल्ले के तथा 6 ब्यावर उपखंड से जुड़े हैं।
ब्यावर उपखंड में पांच नए पाेजिटीव रोगी
राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में आज पांच नए कोरोना पोजिटिव मरीज मिले है।ब्यावर स्थित राजकीय अमृतकौर अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल (पीएमओ) ने पत्र लिखकर अजमेर व पाली के कलेक्टर को सूचित किया है। ब्यावर में मिले पांच मरीजों में एक पाली जिले से भी है।
जानकारी के अनुसार ब्यावर के मसूदा के केसरपुरा व कान्हाखेड़ा से एक एक, ब्यावर के ही गणेशपुरा व कसाब मोहल्ला से एक एक मरीज तथा एक पाली जिले के रायपुर तहसील के सुमेर गांव का रहने वाला है जो यहां पोजिटिव पाया गया है।
भोपा खुद पोजिटिव, लगाता था कोरोना का झाडा
रलावता पंचायत के गुडली गांव के 45 वर्षीय पोजिटिव की विचित्र कहानी निकलकर सामने आई है। उसकी पोजिटिव आने से पहले वह गांव में भोपा बनकर झाड़ा दिए जाने का काम करने के कारण बहुत से लोगों के संपर्क में आया।
खास बात यह है कि इस कथित भोपा कुएं पर बने चबूतरे पर बैठकर कोरोना महामारी के नाम पर झाड़ा दिया लगाता था। झाडा लगवाने के लिए आस पास के गांवों से लोग उसके पास आते थे। जिसके चलते प्रशासन व चिकित्सा महकमे को आशंका है कि इसके कारण गांव के अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। फिलहाल गांव के विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर युद्धस्तर पर स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है।
संक्रमित वृद्ध के बारे में यह जानकारी भी सामने आई है कि बीमारी की वजह से डायलिसिस कराने को उसका छोटा भाई गांव से उसे अजमेर लाता था। उसका भाई पुलिस में कांस्टेबल है। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। उसके संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री पता लगाई जा रही है। फिलहाल भोपा के परिवार के 5 सदस्यों समेत संपर्क में आए दो दर्जन से अधिक लोगों को वाईएन अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल