Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना : विश्व में 73916 लोगों की मौत, 13.38 लाख संक्रमित - Sabguru News
होम World Europe/America कोरोना : विश्व में 73916 लोगों की मौत, 13.38 लाख संक्रमित

कोरोना : विश्व में 73916 लोगों की मौत, 13.38 लाख संक्रमित

0
कोरोना : विश्व में 73916 लोगों की मौत, 13.38 लाख संक्रमित
2.68 deaths and 38.85 infected with corona in world

बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 73916 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1338796 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 2.76 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।

भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के 30 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 4421 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 114 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 326 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 16,523 लोगों की मौत हुई है और अब तक 132547 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में ही हुई है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,741 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3,331 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 368196 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10,986 पहुंच गया है।

वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 135032 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 13055 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। मौत के मामले में भी स्पेन का इटली के बाद दूसरा स्थान है।

इस बीच कोरोना से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। फ्रांस में अब तक 98984 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 8926 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से 95391 लोग संक्रमित हुए हैं और 1434 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में 51608 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 5373 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।

कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 60500 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 3739 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं नीदरलैंड में 1867, बेल्जियम में 1632, तुर्की में 649, स्विट्जरलैंड में 584, ब्राजील में 553, स्वीडन में 477, कनाडा में 323, पुर्तगाल में 311 और ऑस्ट्रिया में 220 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 192 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10331 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 276171 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।