गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 19 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2767 हो गया है तथा इसके 1094 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 77663 पर पहुंच गयी है।
बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 43 वें दिन और कुल मिला कर 45 वीं बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया।
पिछले 24 घंटे में 1015 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 60537 हो चुका है।
आज सर्वाधिक नौ मौतें सूरत, तीन अहमदाबाद, दो वडोदरा और एक-एक गिर सोमनाथ, जूनागढ़, महेसाणा, मोरबी और राजकोट में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 188 अहमदाबाद, 74 वडोदरा, 51 राजकोट और 367 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज मामूली बढ़त के साथ 14359 हो गए हैं जिनमें से 76 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 1262264 लोगों की जांच की गयी है जबकि 501746 लोग क्वारंटीन में हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में अहमदाबाद के 162, वडोदरा के 107 राजकोट के 95, जूनागढ़ के 56 और सूरत के 234 हैं।
अब तक सर्वाधिक 28925 मामले और 1655 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 23768 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 16593 मामले,543 मौतें तथा 13204 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 6276 मामले, 110 मौतें और 4959 स्वस्थ हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
मौतों के मामले में राजकोट 65, गांधीनगर 49, पाटन 35, भावनगर 31, कच्छ, महेसाणा 25-25, जामनगर, अरावल्ली, जूनागढ़ 24-24 और पंचमहाल, बनासकांठा 17-17 भी प्रमुख हैं।