गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 29 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 364 नए मामले सामने आये हैं।
इससे पहले के पिछले तीन दिनों में क्रमश: 24, 20 , 21 मौतें हुई थी और नये मामलों की संख्या क्रमश: 362, 347, 398 रही थीं।
आज 25 मौतें अहमदाबाद में तथा तीन सूरत और एक पाटण मे हुई है।
अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 566 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 9268 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 316 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिनमें से 238 अहमदाबाद, 44 वडोदरा और 6 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 3562 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर लगभग साढ़े 38 प्रतिशत हो गयी है। चार दिन से केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुरूप भी लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन मे भेजा जा रहा है। इसमें बिना लक्षण वाले ऐसे संक्रमित हैं जिन्हें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आया हो।