गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 21 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 398 नए मामले आये हैं।
पिछले तीन दिनों में क्रमश: 23, 24, तथा 29 मौतें हुई थी तथा नये मामलों की संख्या क्रमश: 394, 390 ओर 388 रही थी।
आज 18 मौतें अहमदाबाद में तथा एक-एक आणंद, भावनगर और सूरत में हुई हैं। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 493 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 8195 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में अब तक किसी एक दिन के सर्वाधिक 454 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जिनमें से 266 अहमदाबाद, 41 वडोदरा और 33 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 2545 हो गयी है। आज से केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुरूप भी लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन मे भेजा जा रहा है। इसमें बिन लक्षण वाले ऐसे लोग है जिन्हें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आया हो। ऐसे 100 से अधिक लोग तो अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से ही छोड़े गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 21 मृतकों में से 13 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
नये मामलों में अहमदाबाद के 278 ( पिछले तीन दिनों में क्रमश: 280, 269 और 275 थे), वडोदरा के 25 (कल 28 तथा परसो 7), सूरत के 41 30 ( कल 30, परसो 24) हैं। राज्य के 33 में से 32 जिले कोरोना प्रभावित हैं। आज गांधीनगर में भी 10 नये मामले सामने आये हैं।
सर्वाधिक 5818 मामले और 381 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 1373 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 895 मामले, 39 मौतें तथा 468 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 518 मामले, 31 मौतें और 291 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में आणंद तथा भावगनर में सात-सात, गांधीनगर में पांच, पंचमहाल में चार, बनासकांठा में तीन, भरूच, अरावल्ली, साबरकांठा, जामनगर में दो-दो तथा पाटन, महीसागर, खेड़ा, बोटाद, कच्छ, महेसाणा, वलसाड और राजकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
फिलहाल राज्य में कुल 5157 सक्रिय मामलों में से 31 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 113493 लोगों की जांच की गयी है।103035 लोग क्वारंटीन में हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अहमदाबाद और सूरत में सात मई से 15 मई की सुबह छह बजे तक के लिए पूर्णबंदी लागू की गयी है जिसके तहत दवा और दूध की दुकान को छोड़ सभी दुकानें बंद हैं। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत