Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात में मौतों की संख्या 600 के पार, कुल मामले दस हजार के करीब - Sabguru News
होम India City News गुजरात में मौतों की संख्या 600 के पार, कुल मामले दस हजार के करीब

गुजरात में मौतों की संख्या 600 के पार, कुल मामले दस हजार के करीब

0
गुजरात में मौतों की संख्या 600 के पार, कुल मामले दस हजार के करीब
Corona case crosses 42000 in gujarat
coronavirus update gujarat records 340 fresh covid 19 positive cases tally rises to 9932
coronavirus update gujarat records 340 fresh covid 19 positive cases tally rises to 9932

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 20 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा छह सौ के पार चला गया है तथा इसके 340 नए मामले सामने आने से अब तक के मामलों की कुल संख्या भी दस हजार के करीब पहुंच गयी है।

इससे पहले के पिछले चार दिनों में क्रमश: 20, 29, 24, 20 मौतें हुई थी और नये मामलों की संख्या क्रमश: 324, 364, 362, 347 रही थीं। आज 14 मौतें अहमदाबाद में, 3 सूरत तथा एक-एक पंचमहाल, महेसाणा और आणंद हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 606 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 9932 पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे में 282 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिनमें से 135 अहमदाबाद, 08 वडोदरा और 60 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 4035 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर लगभग साढ़े 38 प्रतिशत हो गयी है। पांच दिन से केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुरूप भी लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन मे भेजा जा रहा है। इसमें बिना लक्षण वाले ऐसे संक्रमित हैं जिन्हें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आया हो। 20 मृतकों में से 13 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

नये मामलों में अहमदाबाद के 261 ( पिछले तीन दिनों में क्रमश: 265, 292, 267 थे), वडोदरा के 15 (कल 13 तथा परसो 18), सूरत के 32 ( कल 19, परसो 23) हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हो गये हैं।

सर्वाधिक 7171 मामले और 479 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 2382 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 1015 मामले, 47 मौतें तथा 634 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 620 मामले, 32 मौतें और 371 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

अन्य स्थानों में आणंद में आठ, भावगनर में सात, गांधीनगर तथा पंचमहाल में पांच-पांच, आणंद और महेसाणा और बनासकांठा में तीन -तीन, भरूच, साबरकांठा, जामनगर, राजकोट, पाटन में दो-दो तथा महीसागर, खेड़ा, बोटाद, कच्छ, वलसाड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

फिलहाल राज्य में कुल 5291 सक्रिय मामलों में से 43 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 127856 लोगों की जांच की गयी है। कुल 267787 लोग क्वारंटीन में हैं।

यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम